आप सभी जानते ही हैं कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बहुत समय बाद फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं. उन्होंने काफी समय से फिल्मों से दूरी बना रखी थी लेकिन अब वह वापसी को तैयार है. ऐसे में जल्द ही शिल्पा शेट्टी फिल्म निकम्मा में नजर आने वाली है और हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है. जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक शिल्पा शेट्टी की यह फिल्म अगले साल जून के महीने में रिलीज होगी और इस फिल्म में शिल्पा के अलावा अभिमन्यु दसानी और शिरले सेटिया भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
आपको बता दें कि इस फिल्म को शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है, और फिल्म निकम्मा को सोनी पिक्चर्स और शब्बीर खान फिल्मस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसी के साथ बीते दिनों फिल्म से अपने 13 साल लंबे ब्रेक पर शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि, ”मैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और भले ही में कहीं भी रहूं मैं हमेशा इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहूंगी. जब आप लाइमलाइट को मिस करते हैं तब आपको फिल्म इंडस्ट्री की याद आती है. तब आपको अचानक से महसूस होता है कि आप कुछ हार रहे हैं और लोग आपको भूल रहे हैं. मैंने ऐसा कभी भी महसूस नहीं किया है क्योंकि मैं लगातार टीवी पर काम करती आ रही हूं और फिल्मों से दूरी मैंने अपनी मर्जी से बनाई थी.”
हाल ही में शिल्पा ने अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है, ”ये अनाउंस करते हुए सुपर एक्साइटेड हूँ कि निकम्मा 5 जून 2020 को रिलीज़ हो रही है. @sabbir24X7, @abhimanyud और @ShirleySetia के साथ काम करने का एक्सपीरियंस ज़बरदस्त रहा. और अब मैं आप लोगों के ये फिल्म देखने का इंतज़ार नहीं कर पा रही हूँ! डेट मार्क कर लीजिए! मिलते हैं सिनेमा हॉल्स में.” आपको बता दें कि फिल्म निकम्मा को लेकर शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले अपनी खुशी जाहिर करते हुए यह भी कहा था कि, ”इसमें उनका रोल काफी ज्यादा अलग सा है.”
https://www.instagram.com/p/B6KWZQSB3w7/?utm_source=ig_embed
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal