शेयर की फेमिली की थ्रोबैक फोटो ‘अतीत की यादें’
मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में अपने प्रशंसकों को नववर्ष की बधाई दी है। अमिताभ ने ट्विटर पर पत्नी जया बच्चन और नाती अगस्त्य नंदा, नातिन नव्या नवेली नंदा और पोती आराध्या के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। बिग बी ने ट्विटर पर लिखा-‘वर्ष नव हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव।’ यह थ्रोबैक फोटो पिछले साल अगस्त माह की है, संभवतः रक्षाबंधन की है। फोटो में सभी ट्रेडिशनल लुक में है। अमिताभ जहां क्रीम रंग के पारंपरिक परिधान में हैं तो वहीं जया बच्चन ने पीले रंग का कढ़ाई वाला सलवार सूट पहना है। आराध्या ने क्रीम कलर का लहंगा-चोली के साथ लाल रंग का दुपट्टा लिया हुआ है, जबकि अगस्त्या नंदा ने क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा और नव्या ने सूट पहना हैं।
नए साल का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे विदेशी में है। फिल्म ‘गुड न्यूज’ के रिलीज के बाद अभिनेत्री करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ स्विटजरलैंड में हैं। इस दौरान बहन करिश्मा कपूर भी उनके साथ शामिल हुईं। वरुण धवन भी अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ छुट्टियां मनाने के लिए स्विटजरलैंड में हैं। कपूर बहनों और अनुष्का-विराट कोहली के साथ स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों में वरुण धवन एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए। इनके अलावा अन्य बॉलीवुड सेबेल्स ने भी विदेशों में नए साल का जश्न मनाया। तापसी पन्नू मॉरीशस में अपनी गर्ल गैंग के साथ बीच के किनारे मस्ती करती नजर आई। आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप के साथ बहामास में हैं तो वहीं परिणीति चोपड़ा भी ऑस्टिया में हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal