पंजाब में अपनी दमदार अदाकरी से सभी का दिल जीतने वाली शहनाज गिल इन दिनों म्यूजिक वीडियोस में दिखाई दे रहीं हैं। वह अब तक कई म्यूजिक वीडियोस में काम कर चुकीं हैं और उन्हें अधिकतर वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला संग देखा गया है। बीते दिनों ही उनका नया गाना आया है जिसका नाम है शोना शोना।

वैसे शहनाज गिल एक्स बिग बॉस कंटेंस्टेंट हैं। उन्होंने बिग बॉस 13 में अपने जलवे दिखाए थे और खूब नाम कमाया था। अब हाल ही में शहनाज गिल ने बिग बॉस 14 को लेकर बात की है, जिसे सुनने के बाद आपको झटका लग सकता है। जी दरअसल उन्होंने एक वेबसाइट को इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू में जब शहनाज से पूछा गया है कि ‘उनके हिसाब से कौन सा स्टार विजेता बनेगा।।।’?
तो उन्होंने चौकाने वाला जवाब दिया। अपने जवाब में शहनाज गिल ने कहा कि ‘मैं इस बार के कंटेस्टेंट्स से बिल्कुल भी कनेक्ट नहीं हो पा रही हूँ। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता कि इस बार कौन जीतेगा। मुझे लगता है कि इस बार बिग बॉस 14 की ट्रॉफी स्टेज पर ही रहेगी। मुझे नहीं पता। मैं उससे जुड़ नहीं पा रही हूं। तो मुझे नहीं पता कि मुझे किसका नाम लेना चाहिए। क्योंकि मैं बिल्कुल भी कनेक्ट नहीं कर पा रही हूं।” वैसे शहनाज गिल इससे पहले भी बिग बॉस 14 के बारे में बहुत कुछ कह चुकीं हैं। आपको पता हो कि शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में धमाल मचाया था और इसी शो के बाद से वह लोगों के दिलों में बस गईं थीं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal