निरहुआ और आम्रपाली दुबे अभिनित इस फिल्म का नौका विहार पर हुआ मुहुर्त
गोरखपुर। शनिवार को गोरखपुर के नौका विहार पर सांसद रवि किशन द्वारा भोजपुरी फिल्म ‘ठीक है’ का मुहूर्त किया गया। निरहुआ और आम्रपाली दुबे भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद गोरखपुर बनता जा रहा है। यहाँ वर्तमान में कई फिल्मांे और वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है और आगामी दिनों में भी इनकी संख्या बढ़ेगी। इससे यहां के लोकल कलाकारों को काम करने का मौका मिलेगा।फिल्मो की शूटिंग से तरह तरह के रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन का दायरा बढेगा। कला के क्षेत्र में गोरखपुर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाएगा।गोरखपुर ही नहीं आसपास के जिलों कलाकार भी इससे जुड़ेंगे।
सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महराज जी कि फिल्म उद्योग के निर्माण, इसके विकास और इसके प्रसार के प्रति जो सक्रियता है वो सराहनीय है। उन्होंने प्रदेश में एक ऐसे फिल्म सिटी के निर्माण का जिम्मा उठाया है जो देश ही नहीं विश्व स्तर पर जाना जाएगा। कलाकारों को अपने जनपद, अपने प्रदेश में ही अभिनय का एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। मुख्यमंत्री जी ने निर्माता निर्देश्को को जो सहुलियत दी है ,जो उनके प्रति सहयोग की भावना है वही कलाकारों के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है। निरहुआ ने कहा कि गोरखपुर में शूटिंग करके बहुत अच्छा लग रहा है। इतने अच्छे लोकेशन हैं जहां शूटिंग शानदार तरीके से की जा सकती है। अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने कहा कि गोरखपुर प्रदेश में हम कलाकारों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यहां फिल्म शूटिंग की अपार संभावनायें है। यहां शूटिंग करके अच्छा लग रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal