देशभक्ति फिल्म ‘इक्कीस’ में बॉबी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के कुछ संवादों को देंगे आवाज

अगस्त्य नंदा की बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म ‘इक्कीस’ इन दिनों खास वजहों से चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म इसलिए भी भावनात्मक रूप से अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसमें दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। पहले इसे क्रिसमस पर रिलीज किया जाना था, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदलकर 1 जनवरी कर दी है। इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक ऐसा भावुक पहलू सामने आया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के कुछ संवादों को अपनी आवाज दी है। ये संवाद धर्मेंद्र के युवा किरदार से जुड़े हुए हैं, जिन्हें बॉबी ने डब किया है। पर्दे पर यह पल न सिर्फ कहानी को भावनात्मक गहराई देगा, बल्कि वास्तविक जीवन में भी पिता–पुत्र के रिश्ते को बेहद खूबसूरत तरीके से जोड़ता नजर आएगा। फिल्म में धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा के पिता की भूमिका में दिखाई देंगे, जिससे यह सीन और भी खास बन जाता है।

 

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘इक्कीस’ मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले तैयार हुई है। यह फिल्म सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है, जिनका किरदार अगस्त्य नंदा निभा रहे हैं। जयदीप अहलावत भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं। 2 घंटे 27 मिनट की अवधि वाली इस फिल्म को सीबीएफसी से यू/ए 13+ सर्टिफिकेट मिल चुका है और अब दर्शक इसके 1 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com