नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र एवं भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने रेडियोथेरेपी सेवाओं को अपग्रेड करने के लिए गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
विद्युत मंत्रालय के मुताबिक एनटीपीसी लिमिटेड ने अहमदाबाद में जीसीआरआई के सिद्धपुर सैटेलाइट सेंटर में रेडियोथेरेपी सेवाओं को अपग्रेड करने के लिए 23.16 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जीसीआरआई के डायरेक्टर डॉ. शशांक पंड्या और एनपीटीसी के रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वेस्ट-I) ई. सत्य फणी कुमार के बीच मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (एमओए) का आदान-प्रदान किया गया। साइनिंग सेरेमनी अखय कुमार पात्रा, जीएम (ओएस), ए पी सामल, सीईओ (एनपीयूएनएल) और सीजीएम (न्यूक्लियर), और वंदना चतुर्वेदी, रीजनल हेड ऑफ एचआर (वेस्ट-I), के साथ-साथ एनटीपीसी डब्ल्यूआर-I के अन्य सीनियर अधिकारियों और सीएसआर टीम के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में हुई। इस मौके पर जीसीआरआई के सीनियर प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
विद्युत मंत्रालय ने बताया कि इस मदद का इस्तेमाल हाई-एनर्जी लीनियर एक्सीलरेटर (एलआईएनएसी) की खरीद और इंस्टॉलेशन के लिए किया जाएगा। इससे कैंसर के एडवांस्ड इलाज की क्षमता में काफी सुधार होगा और इस क्षेत्र के मरीजों को अच्छी क्वालिटी की रेडियोथेरेपी सेवाएं मिल सकेंगी। यह पहल समावेशी विकास के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता और सार्थक सीएसआर पहलों के जरिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर केन्द्रित है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal