सुनेत्रा पवार चुनी गईं राकांपा एपी विधायक दल की नेता

मुंबई : महाराष्ट्र के विधानभवन परिसर में शनिवार को राकांपा एपी विधायक दल की बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा अजीत पवार को आम सहमति से पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसके बाद सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया।

 

राकांपा एपी विधायक दल की बैठक शनिवार विधान भवन परिसर में बुलाई गई। इस बैठक में प्रदेश राकांपा एपी के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद उपस्थित विधायकों और नेताओं ने अजित पवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने राकांपा विधायक दल के नेता के रुप में सुनेत्रा अजीत पवार के नाम का प्रस्ताव रखा। छगन भुजबल ने अनुमोदन किया। इसके बाद इस प्रस्ताव को आम सहमति से मंज़ूरी दी गई।

 

प्रदेश राकांपा एपी अध्यक्ष सुनील तटकरे सुनेत्रा पवार को आम सहमति से विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी मुख्यमंत्री को देंगे और इसके बाद सुनेत्रा पवार राज भवन में मंत्री पद की शपथ लेंगी। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन सीपी राधाकृष्णन को भेज दिया।

 

गौरतलब है कि सुनेत्रा पवार ने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन इसमें वह हार गई थीं। उसके बाद वह राज्यसभा के लिए चुनी गईं। लेकिन अब सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी, इसलिए उन्होंने अपनी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com