हजारों की संपत्ति राख, 9 के खिलाफ एफआईआर
छपरा बिहार : सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर दक्षिण टोला गांव में आपसी विवाद के कारण बम विस्फोट करने तथा घर में आग लगाए जाने की प्राथमिकी मंगलवार को थाने में दर्ज कराई गई। बताया जाता है कि हरिहरपुर दक्षिण टोला गांव के सूर्य प्रकाश दास के घर में 8-9 लोगों ने हमला बोल दिया और बम विस्फोट कर दहशत फैला दिया। इसी दौरान उसके घर को आग के हवाले कर दिया गया। इस मामले में गृहस्वामी ने 9 लोगों को नामजद किया है। घटना का कारण पुरानी आपसी रंजिश बताई जा रही है। गृहस्वामी ने बताया कि पहले से उसके द्वारा दर्ज कराई गई मुकदमे को वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान मारने तथा पूरे परिवार को समाप्त करने के उद्देश्य से बम विस्फोट पर घर में आग लगाई गई। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal